Cast Factor in UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों (UP Assembly Elections 2022 Dates) को ऐलान होने के बाद से ही बीजेपी (BJP) से लेकर समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) से लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) तक, अपने अपने वोटरों (Voters) और जातीय समीकरणों (Cast Factor) के साधने में जुट गई है। 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो साफ है कि बातें चाहें विकास (Development) की भले ही की जाएं, मगर अंत में यूपी की सत्ता उसी को मिलती है, जो ब्राह्मण (Brahmin), मुस्लिम (Muslim), दलित (Dalit), पिछड़ा (OBC) और सवर्ण (Upar Cast) वोट बैंक (Vote Bank) को अपने पाले में लाने में कामयाब रहा हो। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से लेकर, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तक, जीत के इसी सुपरहिट फॉर्मूले का इस्तेमाल करने में जुट गए हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...